गलियारा: हिंदी समिति


हिंदी पूरे भारत की सम्पर्क भाषा है, राजभाषा है और मातृभाषा के रूप में मन की अभिव्यक्ति है।'गलियारा' हिंदी की विभागीय समिति महाविद्यालय में हिंदी भाषा संबंधित गतिविधियों के आयोजन के लिए सदैव तत्पर रहती है। मातृभाषा के प्रति गौरव और आत्मसम्मान की भावना से ओत-प्रोत यह समिति 'हिंदी दिवस' पर महाविद्यालयी या राष्ट्रीय स्तर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। वर्ष 2023 व 2024 में कविता पाठ, विचार प्रस्तुति, पोस्टर और रंगोली जैसी रोचक प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन से गलियारा समिति की एक खास जगह बन चुकी है। यह समिति तेजी से उभरने वाली समितियों में से एक है।इस समिति का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में हिंदी भाषा की स्थिति को बेहतर से बेहतर बनाना है।

Urja
Urja
×